View Single Post
वक़्त जिस्मों को कमानों में बदल देता हे
Old
  (#1)
silent-tears
Registered User
silent-tears has much to be proud ofsilent-tears has much to be proud ofsilent-tears has much to be proud ofsilent-tears has much to be proud ofsilent-tears has much to be proud ofsilent-tears has much to be proud ofsilent-tears has much to be proud ofsilent-tears has much to be proud ofsilent-tears has much to be proud of
 
silent-tears's Avatar
 
Offline
Posts: 1,252
Join Date: Jun 2007
Location: Jalandhar
Rep Power: 30
वक़्त जिस्मों को कमानों में बदल देता हे - 13th October 2019, 02:51 AM

रेज़ा रेज़ा सा भला मुझमे बिखरता क्या हैे,
अब तेरा ग़म भी नहीं हे तो ये किस्सा क्या है

क्यों सज़ा लेता हे पलकों पर ये अश्कों के चराग,
ए हवा कुछ तो बता फूल से रिश्ता क्या है

उसने माँगा हे दुआओं में खुदा से मुझको,
और में चुप हूँ भला उसने भी माँगा क्या है

फिर वही कुफा ,वही शाम, वही चेहरे हैं,
इतनी सदियों में भी तारीख का बदला क्या है

वक़्त जिस्मों को कमानों में बदल देता हे
कोई बतला दो उसे खुद को समझता क्या है

खुद समझ जाओगे हाथों की लकीरें फारूक
उसकी आँखों में पढ़ो गौर से लिक्खा क्या है


Anil Arora

Naulekahe par tere khoon ki boond hai,
Motiyo ki jagah par jada kaun hai,
Jiski khatir daga chandini se kare,
Puch suraj ki woh dilruba kaun hai?
   
Reply With Quote