Quote:
Originally Posted by solankialpesh
किसी से प्यार करने के लिए बस एक प्यारी हंसी चाहिए,
पर किसी को भुलाने के लिए सारी जिंदगी चाहिए ...
प्यार कर बैठे हम अगर किसी से,
वो भी दिल हारे हम पे ख़ुशी से,
जिंदगी हमारी युं संवर जाये,
चांदनी से हर रात निखर जाये,
किसी को एतबार दिलाने के लिए बस आँखों में नमी चाहिए,
पर किसी को भुलाने के लिए सारी जिंदगी चाहिए ...
वो अगर तुम्हे ना मिल पाये,
साँसों का चमन तेरा ना खिल पाये,
जी लेंगे हम तो उसके बिना पर,
दिल से कभी उसको हम ना भूल पाये,
किसी से इकरार करने के लिए बस पलके शर्म से झुकी चाहिए,
पर किसी को भुलाने के लिए सारी जिंदगी चाहिए ...
|
bahut ummdah peshkash hai aapki Solanki ji................ likhte rahiye
aur bas itnaa kahunga ke kuch log bhulaane keliye nahi hote....
Shaad......