कितना अच्छा होता अगर... -
28th May 2016, 07:02 PM
कितना अच्छा होता अगर ख्वाब हमारे हक़ीक़त हो जाते,
कितना अच्छा होता अगर आप हमारे अपने हो जाते...
शायद तुम हमारी ख़ामोशी के लब्ज़ को समज जाते,
आँखों की नमी से हमारे प्यार को समज पाते,
कितना अच्छा होता अगर आप बिन कहे भी कुछ समज जाते,
कितना अच्छा होता अगर ख्वाब हमारे हक़ीक़त हो जाते,
कितना अच्छा होता अगर आप हमारे अपने हो जाते...
हम तो हर एक सांस में आपको मेहसूस करते है,
हर एक धड़कन में आपको ही याद करते है,
कितना अच्छा होता अगर आप भी कभी हमको याद कर जाते,
कितना अच्छा होता अगर ख्वाब हमारे हक़ीक़त हो जाते,
कितना अच्छा होता अगर आप हमारे अपने हो जाते...
आँखे खोले तो सामने आपको पाते है,
आँखे बंध करे तो भी आप ही नजर आते है,
कितना अच्छा होता अगर आप भी कभी हमारा दीदार कर जाते,
कितना अच्छा होता अगर ख्वाब हमारे हक़ीक़त हो जाते,
कितना अच्छा होता अगर आप हमारे अपने हो जाते...
तुम से जुड़ चुकी है हर ख़ुशी हमारी,
तुम तो बन गयी हो अब जिंदगी हमारी,
कितना अच्छा होता अगर आप हमारे दिल को पढ़ पाते,
कितना अच्छा होता अगर ख्वाब हमारे हक़ीक़त हो जाते,
कितना अच्छा होता अगर आप हमारे अपने हो जाते...
|